IMD द्वारा किसानों के लिए जारी सलाह में कहा गया है कि मवेशियों को एफएमडी, एचएस और बीक्यू जैसे संक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए टीकाकरण कराना चाहिए
CREDIT - PINTREST
देश में मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है. आधे देश में मॉनसून फैल चुका है और बारिश भी हो रही है. यह शुरुआती बारिश है. बारिश के बाद मौसम में बदलाव आएगा और तापमान में भी गिरावट आएगी
CREDIT - PINTREST
इस समय मवेशियों का भी विशेष ध्यान देना पड़ता है ताकि मौसम में हो रहे बदलाव का असर उनपर नहीं हो और उनका स्वास्थ्य अच्छा बना रहे.
CREDIT - PINTREST
इसे लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD की तरफ से पशुपालकों के लिए सलाह जारी की जाती है. इसका पालन करके पशुपालक अपने मवेशियों को सुरक्षित और स्वस्थ रख सकते हैं
CREDIT - PINTREST
IMD ने किसानों के लिए जारी सलाह में कहा गया है कि जानवरों को एंथ्रेक्स, ब्लैक क्वार्टर और हीमोरेजिक सेप्टिसीमिया रोगों के से बचाने के लिए जल्द से जल्द उनका टीकाकरण कराएं.
CREDIT - PINTREST
उनके लिए पर्पाप्त चारा और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें और उनके रहने के स्थान के आस-पास अच्छी जल निकासी की व्यवस्था बनाए रखें.
CREDIT - PINTREST
इस दौरान मवेशियों की निरंतर निगरानी करें और उनमें बीमारी या तनाव के संकेतों पर ध्यान दें. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बिहार में बकरियों का टीकाकरण कराए जाने की सलाह दी गई है.
CREDIT - PINTREST
किसानो के बारे ज्यादा जानकरी तथा डेली मंडी भाव के लिए हमारा व्हाट्सप्प चैनल ज्वाइन करे