WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Join Now

मुंग की फसल को लट्ट और कीड़ो से बचाने का और पैदावार बढ़ाने के लिए ये करे उपाय और करे ज्यादा मुनाफा 

यदि आप भी मूंग की खेती कर रहे है तो, ये खबर आपके लिए ही है। हम आपको बताएंगे की किसानों को मूंग की फसल में इल्ली, माहू, मच्छर एवं ग्रोथ के लिए कौन सी दवाई (Moong Crop) डालनी चाहिए एवं कितनी कितनी डालनी चाहिए। आइए जानते है पूरी डिटेल..

Read More : बाजरे की फसल की पैदावार बढ़ाने के 10 उपाय, जिससे किसानो को होगा दुगुना फायदा अभी चेक करे

मूंग की बुवाई का समय, बीज मात्रा, खाद मात्रा की जानकारी(mung ki fasal ko lat se kaise bachaye)

mung ki fasal ko lat se kaise bachaye : मुंग की फसल देश के बहुत से बड़े हिस्सों बोई जाती और इससे किसान बहुत मोटा मुनाफा कमा रहे है लेकिन आजकल बदलते मौसम के साथ इन फसलों में कीड़े और रोग फैलता है जिससे बचने के इस प्रकार करे उपाय और कमाए लाखो रूपए का मुनाफा |

मुंग फसल होने स्प्रे निम्न तरिके से करे। ….

1. पहला स्प्रे बुवाई के 8वें दिन बाद करें

Moong Crop | किसानों को मूंग की फसल में पहला स्प्रे बुवाई के 8वें दिन बाद ही करना चाहिए। किसान साथी अपनी मूंग की फसल में अंडानाशक के लिए प्रोटोन, इल्लीमार के लिए बजुका, माहू या मच्छर के लिए थायो एवं स्प्रेडर के लिए सिलिकॉन दवाई 500 लीटर पानी में 1 लीटर के हिसाब से घोल करे। जिसका खर्च कुल 1500 रूपये आयेगा।

2. दूसरा स्प्रे बुवाई के 20वें दिन बाद करें

किसानों को मूंग की फसल में दूसरा स्प्रे बुवाई के 20वें दिन बाद करें। किसान साथी अपनी मूंग की फसल (Moong Crop) में इल्लीमार के लिए बजूका-प्रो, माहू या मच्छर के लिए ईमिडा, स्प्रेडर के लिए सिलिकॉन एवं पौधे की ग्रोथ के लिए मैजिक प्लस दवाई 500 लीटर पानी में 1 लीटर दवाई के हिसाब से घोल करे। जिसका खर्च कुल 1500 रूपये आयेगा।

3. तीसरा स्प्रे बुवाई के 32वें दिन बाद करें

किसानों को मूंग की फसल (Moong Crop) में तीसरा स्प्रे बुवाई के 20वें दिन बाद करें। किसान साथी अपनी मूंग की फसल में इल्लीमार के लिए बजूका, माहू या मच्छर के लिए ईमिडा, फल व फूल के लिए अमीनो-40 एवं स्प्रेडर के लिए सिलिकॉन दवाई 500 लीटर पानी में 1 लीटर दवाई के हिसाब से घोल करे। जिसका खर्च कुल 1700 रूपये आयेगा।

4. मूंग की फसल में चौथा स्प्रे

Moong Crop | किसान साथी अपनी मूंग की फसल में चौथा स्प्रे आवश्यकतानुसार ही करें। फसल में यदि इल्ली का प्रकोप देखा जाए तो, इल्लीमार के लिए बजुका एवं स्प्रेडर के लिए सिलिकॉन दवाई 500 लीटर पानी में 1 लीटर दवाई के हिसाब से घोल करे। जिसका खर्च कुल 1000 रूपये आयेगा। देखा जाए तो, किसानों का 4 स्प्रे का संपूर्ण खर्चा 5700 रूपये आयेगा।

WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Join Now

Leave a Comment

IMD ने जारी किया अलर्ट, बारिश में पशुओं को संक्रामक रोग से बचाने के लिए तुरंत कराएं टीकारण भारत में पाई जाने मुर्गी की ये 5 नस्ल, होगा मुनाफा ही मुनाफा किसानों को कम खर्च में लखपति बना देगी भेड़, जानें भेड़ पालन का सही तरीका झींगा मछली बन सकती है बंपर कमाई का जरिया,जानें कैसे करते हैं इनका पालन इस नस्ल की बकरी को पालकर बन जाएंगे मालामाल, विदेशों तक है इसके मांस की डिमांड